पके हुए केले को फेंकने के बजाए इस तरह करें इस्तेमाल, मिनटों में दमकेगा चेहरा

By: Ankur Fri, 17 July 2020 8:41:12

पके हुए केले को फेंकने के बजाए इस तरह करें इस्तेमाल, मिनटों में दमकेगा चेहरा

केला पौष्टिक आहार हैं जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। लेकिन जब केला ज्यादा पाक जाता हैं तो लोग उसे फेंक देते हैं। जबकि इस केले का इस्तेमाल आपको सुदरता दिला सकता हैं। जी हाँ, पकने के बाद केले में मौजूद माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और बायो न्यूट्रिएंट्स कई गुना और बढ़ जाते हैं। ऐसे में इसे फेंकने के बजाए केले का पैक बनाया जा सकता हैं जो कि स्‍किन से झुर्रियों को मिटाता है और स्‍किन को टाइट करता है। तो आइये जानते हैं इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पका हुआ केला - 1
शहद - 2 छोटे चम्‍मच
एलोवेरा जेल - 1 चम्‍मच
नारियल तेल - 1 चम्‍मच

beauty tips,beauty tips in hindi,overripe banana face pack,skincare tips,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बनाना फेसपैक, त्वचा की देखभाल, घरेलू उपाय

बनाने की विधि

सभी चीजों एक ब्‍लेंडर में डालें। फिर अच्‍छी तरह से उसका पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट बनने के बाद इसे एक बाउल में ट्रांसफर कर लें। आपकी मसाजिंग क्रीम तैयार है। आप चाहें तो इस पेस्‍ट में दही डालकर इसे हेयर मास्‍क के तौर पर भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा आप इससे फेशियल करने के दौरान इस पैक में अपनी मनचाही फेस क्रीम भी मिला सकती हैं।

लगाने का तरीका

जरूरतभर की क्रीम को अपने हाथों में लें और चेहर पर लगाएं। फिर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे की मसाज करें। इसके अलावा चेहरे पर कुछ एक्‍यूप्रेशर प्‍वाइंट भी होते हैं, जिन्‍हें दबाने से चेहरे पर निखार आता है, इसलिए मसाज के दौरान उन्‍हें दबाना न भूलें। लगभग 5-7 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रखें। फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।

ये भी पढ़े :

# बालों से संबंधित कई समस्याओं का इलाज करेंगे ये घरेलू उपाय

# घर पर ही आजमाए ये आसान फेशियल, चेहरे के बालों से मिलेगा छुटकारा

# बरसात में बालो से आती बदबू कर रही हैं आपको परेशान, आजमाए ये उपाय

# बोटोक्स सर्जरी ना बन जाए आपके लिए परेशानी, जानें नुकसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com